संत कबीर ने सिखाया श्रेष्ठ जीवन जीना
सोनीपत, 2 जुलाई (हप्र) विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि संत कबीर दास सही मायनों में एक सच्चे पथप्रदर्शक थे जिन्होंने अपने दोहों और कविताओं के जरिये हमें सिखाया है कि श्रेष्ठ जीवन कैसे जीया जा सकता है। विधायक सुरेंद्र...
सोनीपत, 2 जुलाई (हप्र)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि संत कबीर दास सही मायनों में एक सच्चे पथप्रदर्शक थे जिन्होंने अपने दोहों और कविताओं के जरिये हमें सिखाया है कि श्रेष्ठ जीवन कैसे जीया जा सकता है। विधायक सुरेंद्र पंवार रविवार को आईसीएस कोचिंग सेंटर के हॉल में संत कबीर समाज जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर शहरवासियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने शहरवासियों के साथ कबीर दास को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। विधायक ने कहा कि संत कबीर दास आजीवनभर समाज और लोगों के बीच व्याप्त आडंबरों पर पर अपनी मधुर वाणी से आघात करते रहे। वह कर्म प्रधान समाज की पैरवी करते थे और इसकी झलक उनकी रचनाओं में साफ झलकती है। लोक कल्याण के लिए उन्होंने अपना समस्त जीवन न्यौछावर कर दिया था। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा हमारी संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आज हम सभी संत कबीर दास द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प ले ताकि हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी समाज का कल्याण कर सके। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, अशोक सरोहा, कुलदीप खासा, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, राजेश चौधरी, शीला आंतिल आदि मौजूद रहे।

