मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘सैनी मॉडल’ की सराहना, मोदी ने सीएम की थपथपाई पीठ

द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
नयी दिल्ली में रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 परियोजना के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पगड़ी पहना कर स्वागत करते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी। 
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की जमकर सराहना की। मोदी ने कहा कि आज हरियाणा युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार देने वाला राज्य बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली और हरियाणा के लोगों को आमने-सामने खड़ा करने की साज़िश रची गई थी और यहां तक कि हरियाणा पर दिल्ली के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया गया। लेकिन इस तरह की नकारात्मक राजनीति से अब दोनों राज्यों को मुक्ति मिल गई है।

Advertisement

मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के आने के बाद से पारदर्शिता और विकास की नई शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से हरियाणा को लगातार बड़ी परियोजनाओं का तोहफा मिल रहा है। उन्होंने पीएम का सम्मान करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई और आभार जताया। प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड़ रुपये की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 परियोजना के अलावा सोनीपत से बहादुरगढ़ तक दो नए फोरलेन संपर्क मार्ग भी शामिल हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से राहत और हरियाणा के उद्योग-व्यापार को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

मालूम हो, यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ की हो। इससे पहले भी वे कई मौकों पर सैनी की ईमानदारी, पारदर्शिता और जमीनी नेतृत्व की प्रशंसा कर चुके हैं। रविवार को एक बार फिर मोदी ने साफ संदेश दे दिया कि हरियाणा में भाजपा का नेतृत्व सैनी के भरोसे मजबूत हाथों में है।

राजनीतिक रूप से अहम है सीएम की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बार-बार सीएम की सराहना को राजनीतिक तौर पर भी अहम माना जा रहा है। मार्च 2024 में जब भाजपा ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था, तब पार्टी ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया था। कुछ ही महीनों बाद अक्तूबर 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सैनी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की। अब मोदी की ओर से ताजा प्रशंसा को इस रूप में देखा जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व सैनी को हरियाणा की राजनीति में लंबे समय तक मजबूत चेहरा बनाए रखने के मूड में है।

Advertisement
Tags :
Saini Model Modi appreciation Chief Minister praise Political recognition Indian politics Political leadership CM recognition Modi and CM Leadership model Saini community