मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साहिल ने माउंट रेनाक पर फहराया तिरंगा, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

चरखी दादरी, 20 फरवरी (हप्र) गांव चांगरोड के सरकारी स्कूल के छात्र साहिल ने सिक्किम क्षेत्र में 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट रेनाक चोटी पर भारतीय तिरंगा लहराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन  किया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा...
चरखी दादरी के गांव चांगरोड़ में मंगलवार को माउंट रेनाक पर तिरंगा फहराने वाले साहिल को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 20 फरवरी (हप्र)

गांव चांगरोड के सरकारी स्कूल के छात्र साहिल ने सिक्किम क्षेत्र में 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट रेनाक चोटी पर भारतीय तिरंगा लहराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन  किया है।

Advertisement

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की पर्वतारोही टीम द्वारा यह कारनामा किया गया है जिसे वर्ल्ड रिकार्ड बुक में जगह दी गई है। साहिल के लौटने पर उसे स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलवार को गांव चांगरोड़ के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीणों ने साहिल को सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र डीपी, नरेश यादव, राजकुमार यादव, सरपंच सुरजीत चांगरोड, जिला पार्षद अशोक कादमा, जगजीत सरपंच बधवाना, अजीत सरपंच जावा सहित कई गांवों के सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments