मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साहिल व रीतिका ने जीती 100 मीटर फर्राटा दौड़

छोटू राम आर्य कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, अमित बाल्यान को बेस्ट एथलीट का खिताब
सोनीपत के छोटू राम कॉलेज में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य अभिषेक नैन का बुके देकर स्वागत करते प्रधान सुरेंद्र दहिया। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 6 मार्च (हप्र)

छोटू राम आर्य कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में साहिल और महिला वर्ग में रीतिका ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर सबसे तेज धावक का खिताब अपने नाम किया। टीकाराम एजुकेशन समिति के प्रधान सुरेंद्र दहिया और भारतीय हॉकी टीम के सदस्य अर्जुन अवाॅर्डी अभिषेक नैन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Advertisement

खेल स्पर्धा में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में पुरुष वर्ग में साहिल प्रथम, कुनाल द्वितीय व तुषार तृतीय, महिला वर्ग में रीतिका प्रथम, रितु द्वितीय व अंजली तृतीय रही। इसके अलावा 200 मीटर पुरुष वर्ग में अमित, साहिल व तुषार, महिला वर्ग में पूजा, प्रेरणा व अंजलि, 400 मीटर पुरुष वर्ग में अमित, तुषार व अंकित, महिला वर्ग में पूजा, प्रेरणा व मोनू क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 मीटर पुरुष वर्ग में सुमित दहिया प्रथम, रजत द्वितीय व हितेश तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पूजा प्रथम व आरजू द्वितीय रही। इसी तरह 1500 मीटर रेस पुरुष वर्ग में रजत, सुमित दहिया व हितेश, लंबी कूद में हैप्पी, साहिल व अंकित, ऊंची कूद में प्रवीण, हितेश व हर्ष, शॉटपुट में हितेश, हेमंत व दीपक, जैवलिन थ्रो में सनोज, दीपक व अंकित, डिस्कस थ्रो में हितेश, दीपक व सद्दाम हुसैन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद महिला वर्ग में अंजलि प्रथम, रितिका द्वितीय व रितु तृतीय स्थान पर रही।

अमित बाल्यान को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। मुख्यातिथि प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने सभी विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वार्षिक स्पर्धा का आयोजन खेलकूद विभाग से डॉ. विकास गहलावत व प्रो. प्रदीप पाराशर ने किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments