मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफीदों के SDM का पत्नी से चल रहा विवाद, दुर्घटना पर जताई साजिश की आशंका

SDM accident case: फिलहाल पानीपत के निजी अस्पताल में चल रहा एसडीएम पुल्कित मल्होत्रा का इलाज
पुल्कित मल्होत्रा की फाइल फोटो।
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 18 अप्रैल

SDM accident case: सफीदों के SDM पुल्कित मल्होत्रा ने अपने सड़क हादसे में साजिश होने की आशंका जताते हुए एसपी से जांच की मांग की है। दरअसल, SDM मल्होत्रा 7 अप्रैल की देर शाम को खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे कि पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी थी और इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिलहाल पानीपत के निजी अस्पताल में पुल्कित मल्होत्रा का उपचार चल रहा है।

Advertisement

हादसे में SDM के सिर, मुंह समेत चार जगह पर गंभीर चोटें आई हैं। पुल्कित मल्होत्रा का अपनी पत्नी के साथ विवाद भी चल रहा है। इस मामले में उन्हें 16 अप्रैल को फरीदाबाद में राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन के सामने पेश होना था, लेकिन एक्सीडेंट के चलते वह पेश नहीं हो पाए।

सफीदों पुलिस को दी शिकायत में SDM पुल्कित मल्होत्रा ने बताया कि जिस तरह से उनका एक्सीडेंट हुआ है, वह सोची समझी साजिश हो सकती है। उन्हें चोट पहुंचाने या मारने के उद्देश्य से पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने जिस तरह पहले बाइक की स्पीड बढाई और हॉर्न बजाया, यह प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट की वीडियो से भी ऐसा ही प्रतीत होता है। उनकी एसपी, डीएसपी से मांग है कि इस केस की गहनता से जांच की जाए और पता लगाया जाए कि किनके कहने पर आरोपियों ने इस एक्सीडेंट की घटना को अंजाम दिया। मामले में पता लगाया जाए कि बाइक सवार किसी के संपर्क में थे या किन कारणों से निजी रंजिश के चलते अंजाम दिया।

ये था पूरा मामला

सात अप्रैल की देर शाम को 9 बजकर 21 मिनट पर सफीदों SDM पुल्कित मल्होत्रा महात्मा गांधी मार्ग पर टहलने गए थे। वहां से जब वह वापस घर लौट रहे थे तो लीलावती अस्पताल के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SDM उछलकर खंभे से जा टकराए। इसके बाद वह उठ नहीं पाए। हादसे के वक्त बाइक की स्पीड 100 से ज्यादा थी।

हादसे के बाद इकट्‌ठा हुए लोगों ने SDM को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन यहां से उन्हें पानीपत रेफर कर दिया गया। SDM को सिर और मुंह पर छह जगह गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं हादसे में बाइक सवार 4 युवक भी गंभीर घायल हुए हैं। युवकों की पहचान गांव रामपुरा निवासी सावन, कृष, अभिषेक व मयंक के रूप में हुई है। जिनमें से सावन, कृष व अभिषेक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

4 महीने पहले सफीदों SDM का कार्यभार संभाला

पुल्कित मल्होत्रा 2020 के HCS अधिकारी हैं। 26 दिसंबर 2024 को उन्होंने सफीदों में SDM का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह जगाधरी में हुडा स्टेट ऑफिसर और शाहबाद में SDM के पद पर तैनात रह चुके हैं। इसके अलावा भी वह कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पत्नी से चल रहा है विवाद

पिछले काफी दिनों से SDM पुल्कित मल्होत्रा का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। उन पर पत्नी ने उत्पीड़न, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर महिला आयोग द्वारा बार-बार बुलाने पर भी पुल्कित मल्होत्रा महिला आयोग के सामने पेश नहीं हो रहे थे। 16 अप्रैल को फरीदाबाद में महिला आयोग के सामने पेश होने से पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया। उनकी जगह पल्कित मल्होत्रा के माता-पिता महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया के सामने पेश हुए और कुछ दिन की मोहलत मांगी। रेणू भाटिया ने दोबारा से तारीख दी है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsPulkit MalhotraSafidon SDMSDM accident caseएसडीएम दुर्घटना मामलापुल्कित मल्होत्रासफीदों एसडीएमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार