मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीण चौकीदारों ने पक्का करने की उठाई मांग

मांगें नहीं मानी तो 18 सितंबर को पंचायत मंत्री के आवास पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
इन्द्री में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते ग्रामीण चौकीदार। -निस
Advertisement

स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा की बैठक में ग्रामीण चौकीदारों ने अपनी मांगों के लिए जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष जताया। चौकीदारों ने पक्के कर्मचारी का दर्जा देने, तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करने, सही समय पर वेतन देने, सरकार द्वारा रिटायर चौकीदारों को दो लाख रुपया देने का वादा पूरा करने की मांग उठाई। चौकीदारों ने दुर्घटना होने पर चौकीदारों को पचास लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग उठाई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान जरनैल सिंह ने की।

Advertisement

सभा के जिला प्रधान मदन लाल ने बताया कि सरकार हठधर्मी पर अड़ी हुई है और उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। पिछले काफी समय से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो आने वाली 18 सिंतबर को सभी हरियाणा के चौकीदार पंचायत मंत्री के आवास पर एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले हम जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से पंचायत मंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में भारी कटौती की गई है। शिक्षा संस्थानों को बंद किया जा रहा है। खंड प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि चौकीदारों को वेतन समय नहीं दिया जा रहा है। हर महीने वेतन में देरी करना चिंता का कारण है। इस मौके पर मामू, सुरिन्द्र, देवी, सोमनाथ, मोहन व रमेश सहित काफी चौकीदार मौजूद रहे।

Advertisement