ग्रामीण चौकीदारों ने पक्का करने की उठाई मांग
स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा की बैठक में ग्रामीण चौकीदारों ने अपनी मांगों के लिए जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष जताया। चौकीदारों ने पक्के कर्मचारी का दर्जा देने, तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करने, सही समय पर वेतन देने, सरकार द्वारा रिटायर चौकीदारों को दो लाख रुपया देने का वादा पूरा करने की मांग उठाई। चौकीदारों ने दुर्घटना होने पर चौकीदारों को पचास लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग उठाई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान जरनैल सिंह ने की।
सभा के जिला प्रधान मदन लाल ने बताया कि सरकार हठधर्मी पर अड़ी हुई है और उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। पिछले काफी समय से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो आने वाली 18 सिंतबर को सभी हरियाणा के चौकीदार पंचायत मंत्री के आवास पर एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले हम जिला स्तर पर उपायुक्त के माध्यम से पंचायत मंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में भारी कटौती की गई है। शिक्षा संस्थानों को बंद किया जा रहा है। खंड प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि चौकीदारों को वेतन समय नहीं दिया जा रहा है। हर महीने वेतन में देरी करना चिंता का कारण है। इस मौके पर मामू, सुरिन्द्र, देवी, सोमनाथ, मोहन व रमेश सहित काफी चौकीदार मौजूद रहे।