ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जुलाना में तौल में अंतर होने पर हंगामा, किसानों से मारपीट, Video वायरल

दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 17 अप्रैल Haryana News:  जुलाना कस्बे में बीती रात एक धर्म कांटे पर तौल में मिले अंतर को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि धर्म कांटे के कर्मियों ने 2 किसानों के साथ मारपीट की।...
वीडियोग्रैब
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 17 अप्रैल

Haryana News:  जुलाना कस्बे में बीती रात एक धर्म कांटे पर तौल में मिले अंतर को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि धर्म कांटे के कर्मियों ने 2 किसानों के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

जुलाना क्षेत्र के शामलो कलां गांव के किसान रामदिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीती रात वह अपने भतीजे अंकित के साथ गेहूं की ट्रॉली भरकर जुलाना अनाज मंडी में आया था। उसने मंडी के बाहर कृष्णा धर्म कांटे पर वजन कराया तो ट्रॉली समेत 114 किवंटल 40 किलोग्राम वजन मिला। जब वह मंडी में गेहूं को उतार कर आया और खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली का वजन करवाया तो कांटे पर दोनों का वजन 65 क्विंटल दर्शाया गया।

जब दोबारा पर्ची निकालने की बात हुई तो धर्म कांटे के कर्मचारियों दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसान रामदिया ने बताया कि उसके ट्रैक्टर-ट्रॉली का वजन 42 क्विंटल बनता है। ऐसे में उसे 23 क्विंटल गेहूं की चपत लग गई।

कांटे पर हुए हंगामे व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी किसानों के साथ डंडे से मारपीट कर रहे हैं। कुछ लोग छुड़वाने का भी प्रयास कर रहे हैं। मामले की शिकायत अब पुलिस तक पहुंच गई है।

वही, जुलाना मंडी चौकी इंचार्ज मोनिका ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है कि जुलाना में धर्म कांटे पर किसानों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJulana Newsजुलाना समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार