सीएसआर फंड दिलवाने के नाम पर एनजीओ संचालक से ठगे 47 लाख
फरीदाबाद, 15 जून (हप्र) पुलिस की आवाज निजी एनजीओ ट्रस्ट संचालक के साथ सीएसआर फंड दिलवाने के नाम तीन लोगों ने 47 लाख रुपये ठग लिये। आरोपियों ने फंड दिलाने के लिए कई कंपनियों का लालच दिया। पुलिस ने मामला...
फरीदाबाद, 15 जून (हप्र)
पुलिस की आवाज निजी एनजीओ ट्रस्ट संचालक के साथ सीएसआर फंड दिलवाने के नाम तीन लोगों ने 47 लाख रुपये ठग लिये। आरोपियों ने फंड दिलाने के लिए कई कंपनियों का लालच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 35 निवासी दीपक ने बताया कि वह पुलिस की आवाज नामक एक एनजीओ ट्रस्ट के संचालक है। 15 जुलाई, 2023 को विशाल ने उनके पास फोन करके कहा कि वह सीएसआर के तहत फंड दिलवाते हैं। टीसीएस नाम की कंपनी है, जो ट्रस्ट पुलिस की आवाज में सीएसआर फंड देना चाहती है। उसके लिए उनको कुछ फीस देनी होगी, जो कंपनी की आरक्षण रकम होती है। कंपनी तभी उनके पास आएगी। उसमें से कुछ पैसे नकद रिफंड कर देंगे। उसके लिए उन्हें फाइनेंसर भी देंगे। फाइनेंसर देने वाली रकम का एक प्रतिशत एडवांस लेगा। विशाल की बातों में आकर उसने 20 जुलाई, 2023 को तीन लाख 32 हजार रुपये दे दिए। उसके बाद विवेक के कहने पर 20 लाख रुपये भी दिए। इस तरीके से उन्होंने 47 लाख रुपये विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। जब आरोपियों ने कहा कि 12 लाख रुपये जमा करने के बाद उनको 20 करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जोकि उन्होंने देने से मना कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने कुल 20 करोड़ रुपये दिलवाने के नाम पर 47 लाख रुपये की रकम ठग ली।

