रोटरी क्लब लाडवा को मिले सात पुरस्कार
लाडवा (निस)
अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब जिला 3080 की ओर से जगाधरी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के डीजी राजपाल सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में लाडवा रोटरी क्लब को 7 पुरस्कार मिले। रोटरी क्लब के सचिव दुर्गेश गोयल ने बताया कि जोन-10 में सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार लाडवा रोटरी क्लब के प्रधान नरेश गर्ग 2024-25 को मिला। साथ ही बेस्ट रोटेरियन के रूप में 5 सदस्यों विकास सिंघल, राकेश खुराना, अमित सिंघल, दीपक सिंघल व 2025 26 के लाडवा रोटरी क्लब के प्रधान संजीव जिंदल को अवाॅर्ड मिला। मुख्यातिथि डीजी राजपाल सिंह ने कहा कि 2024-25 में रोटरी क्लब के प्रधान नरेश गर्ग की अगुवाई में अनेक ऐसे कार्य करवाए गए, जोकि रोटरी लाडवा के लिए इस वर्ष नए थे। उन्होंने सभी सदस्यों को पुरस्कार मिलने पर बधाई भी दी। मौके पर राजेश मिगलानी व अरूण करूड़वाल भी मौजूद थे।