यमुनानगर, 1 जुलाई (हप्र)
रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा शुक्रवार को चिट्टा मंदिर रोड स्थित शीतल गिरी स्कूल में अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया। क्लब के नवनियुक्त प्रधान अरुण ओबेरोई ने बताया कि क्लब का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई को क्लब का नया सत्र प्रारंभ होता है, जिसे अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्लब के सदस्यों के सहयोग से 125 पैकेट राशन के खरीदे गए। उन्होंने बताया कि यह पैकेट 125 ज़रूरतमंद परिवारों को बांटे गए। उन्होंने बताया कि इस मौक़े पर मुख्य अतिथि यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा रहे। चिट्टा मंदिर के संत धर्म राज गिरी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
रोटरी क्लब यमुनानगर के सहायक सचिव सुमीत गुप्ता ने कहा कि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर क्लब का प्रत्येक सदस्य अपने हर संभव प्रयास करता है।
मौक़े पर मृदुला मलिक, पंकज मलिक, रचना नैय्यर और राजेश नैय्यर, गुनीत आनंद, हरदीप आनंद, साक्षी अग्रवाल, मोनिका ओबेरॉय, अनिल ओबेरॉय, सलोनी ओबेरॉय, गौरव ओबेरॉय.गीता ओबेरॉय.संध्या गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता, अनिल गढ, अरविंद गुप्ता, विशाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, अजय ओबेरॉय, अभिषेक दत्ता, चिराग विनायक, विपिन चौपाल, अमित ओबेरॉय, विभोर पाहुजा, सुमीत गुप्ता, शिव गोहरी, रोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।