Rohtak News: वैश्य शिक्षण संस्था के 86 कॉलेजियम सदस्यों के लिए मतदान शुरू
Rohtak News: वैश्य शिक्षण संस्था के 86 कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव रविवार सुबह 8:00 बजे शुरू हो गया। वैश्य समाज के लोगों में चुनाव के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह चुनाव शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर 11:50 तक 27 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। संस्था के चुनाव के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतदान के लिए करीब 600 लोगों की तैनाती की गई है।
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए ई-रिक्शा व व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कड़े सुरक्षा पहरे के बीच सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों से 500 मीटर दूर पर उतारा गया और वही से पार्किंग बनाने की व्यवस्था की गई थीl इस के बाद की ई रिक्शा और अन्य साधनों के जरिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि वैश्य शिक्षण संस्था रोहतक के 105 कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव होना था जिसमें से 19 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। लगभग 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। (रिपोर्टः हरीश भारद्वाज)