Rohtak News: रोहतक नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू, बुजुर्गों में दिखा उत्साह
अनिल शर्मा, रोहतक, 2 मार्च
रोहतक नगर निगम चुनाव में आज सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले, सुबह 7:00 बजे से मॉक ड्रिल कर मतदान प्रक्रिया की अंतिम जांच की गई।
नगर निगम चुनाव में कुल 22 वार्डों के 3,19,219 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चुनाव में सीधे मेयर पद के लिए वोटिंग हो रही है, जिससे मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही मतदान के लिए पहुंचने लगे। बूथ नंबर 179 पर भी मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। खास बात यह रही कि बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान में विशेष रुचि दिखाई और बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे।
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कीग ई है।