मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहतक के डीएसओ निलंबित, पूरे प्रदेश में सुरक्षा ऑडिट शुरू

दो खिलाड़ियों की मौत के बाद हरकत में प्रदेश सरकार
Advertisement

दो खिलाड़ियों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए रोहतक के जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया और लाखनमाजरा की बास्केटबॉल नर्सरी को बंद कर दिया है।

रोहतक में अभ्यास के दौरान पोल गिरने से राष्ट्रीय खिलाड़ी हार्दिक की मौत हुई थी, जबकि बहादुरगढ़ में घायल खिलाड़ी अमन मंगलवार रात पीजीआई रोहतक में चल बसा। इन घटनाओं के बाद प्रदेशभर में खेल सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक जांच शुरू कर दी गई है। कई जिलों से प्रारंभिक रिपोर्टें मिली हैं जिनमें संरचनात्मक खामियों, पुराने उपकरणों और निगरानी की कमी जैसे मुद्दे सामने आए हैं। आदेश में साफ किया गया है कि कोई भी अधिकारी यह मानकर नहीं चलेगा कि पुराना उपकरण अभी भी प्रयोग योग्य है। यदि किसी परिसर में ऐसे उपकरणों की वजह से किसी खिलाड़ी को चोट आती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी या प्रभारी की मानी जाएगी।

Advertisement

सरकार की त्वरित कार्रवाई

पुनरावृत्ति स्वीकार्य नहीं : गौतम

खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सुरक्षित और बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में प्रशिक्षण के दौरान दो खिलाड़ियों की दुखद मृत्यु पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी खेल परिसरों के भवनों और उपकरणों का तत्काल निरीक्षण, जर्जर ढांचे के उपयोग पर रोक और त्वरित मरम्मत के निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement
Show comments