कांसापुर के रोहित ने सीनियर एथलेटिक्स में 2.15 मीटर की ऊंची कूद लगा जीता सिल्वर मेडल
यमुनानगर
झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक आयोजित चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में यमुनानगर के कांसापुर निवासी रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया है। चैंपियनशिप में 2.15 मीटर ऊंची कूद लगाकर रोहित ने सिल्वर पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। पिता का साया न होने व आर्थिक तंगी के बीच सीमित संसाधनों और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद रोहित ने यह उपलब्धि अपने जुनून और मेहनत के दम पर हासिल की। रोहित ने बताया कि चैंपियनशिप में जाने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं थे। पिता के निधन के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी। आसपास के कुछ लोगों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने मिलकर उसकी मदद की। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विकास कुमार, कोच चंद्रपाल राणा और उसके साथियों पुनीत गुर्जर, एडवोकेट अमित देशवाल व अंबिका प्लाईवुड ने आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे वह प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंच पाया। कोच चंद्रपाल राणा ने बताया कि रोहित पिछले कई महीनों से तेजली खेल परिसर में लगातार अभ्यास कर रहा था। उसकी लगन और समर्पण ने उसे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। कुछ माह पहले ही रोहित ने 26 से 29 दिसंबर, 2024 तक भुवनेश्वर आईआईटी में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में 2.12 मीटर की कूद लगाकर गोल्ड मेडल जीता था।
