मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणवी गायन में रोहित, काजल प्रथम

जुलाना कॉलेज में ‘स्वर निर्झर’
जुलाना में मंगलवार को राजकीय कॉलेज में हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुति देती हुईं छात्राएं। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 13 फरवरी (हप्र)

जुलाना के राजकीय कालेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर निर्झर का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डा.रामभज सिंह व शमशेर सिंह रहे और निर्णायक की भूमिका डा. आशीष और डॉ. दीपा ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह ने की। इस मौके पर कालेज की छात्र-छात्राओं ने हरियाणावी, पंजाबी और हिंदी गीतों पर नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया।

Advertisement

हरियाणवी गायन प्रतियोगिता में रोहित व काजल ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय और रामबसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जनरल गायन में आकाश और राशि ने प्रथम स्थान, अमन और तमन्ना ने द्वितीय स्थान, सागर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग में राम बस्ती और आकाश ने प्रथम स्थान और बिन्नी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में मिमिक्री प्रतियोगिता में अंजलि और बिन्नी ने प्रथम स्थान, सागर ने द्वितीय और अजय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नृत्य प्रतियोगिता में प्रीति और अंजलि ने प्रथम स्थान, तनु महक और सागर ने द्वितीय स्थान व पिंकी तृतीय स्थान हासिल किया। समूह नृत्य में रामबसी व पार्टी ने प्रथम स्थान और स्किट प्रतियोगिता में सेफ हाउस स्किट में मनदीप व पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कालेज प्राचार्य डा.यशपाल सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को संवारने में इस प्रकार की गतिविधियों अहम भूमिका अदा करती हैं। इस अवसर पर डॉ.जगबीर सिंह, डॉ. ज्योति लडवाल, डॉ. नीरज धानिया, डॉ. श्रवण, सोनिया ग्रेवाल, सरोज,अभिषेक, दिलबाग, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments