रोडवेज कर्मी कल से होने वाली छह चरणों की भूख हड़ताल में लेंगे हिस्सा
प्रधान ने कहा कि सांझा मोर्चा की मुख्य मांगों में परिचालक-चालक लिपिक के वेतनमान की वेतन विसंगति दूर करके पे ग्रेड बढ़ाया जाए, चालक-परिचालकों समिति ओवरटाइम व रात्रि ठहराव समिति करने व चालक परिचालक निरीक्षक उपनिरीक्षक कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अर्जित, अवकाश कटौती के जारी आदेश पत्र वापस लिया जाए, वर्ष 2002 मे भर्ती हुए चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करके पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। मीटिंग के उपरांत नारनौल डिपो सांझा मोर्चा सदस्यों ने महाप्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, डिपो प्रधान हंसराज यादव, ईंटक सुरेश कुमार डिपो प्रधान, महासचिव मनोज कुमार, पूर्व उप प्रधान कुलदीप यादव, महासचिव मुकेश, राजेश कुमार, भगत सिंह, योगेश, विजय कुमार, वीरेंद्र, नीरज कुमार, विजय चालक, कृष्ण कुमार, गोपाल, अजीत कुमार, नीर सिंह, राज्य महासचिव देवेंद्र, अरुण कुमार, विजय चेयरमैन आदि उपस्थित थे।