मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोडवेज का चक्का जाम, अधिकारियों के आश्वासन पर शाम 5 बजे चली बसें

रोडवेज के परिचालक से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement

फतेहाबाद, 17 जून (हप्र)

फतेहाबाद डिपो के परिचालक से अग्रोहा में मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार को बसों का चक्का जाम कर दिया। अधिकारियों के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने शाम 5 बजे बसों का परिचालन शुरू किया। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान कुलदीप पाबड़ा ने बताया कि विभाग के निदेशक व फतेहाबाद जीएम के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल शाम 5 बजे स्थगित कर दी। उन्होंने बताया कि अभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने चेतावानी दी कि यदि कल सुबह तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कर्मचारी बुधवार सुबह बैठक करके पूरे प्रदेश में बसों का चक्का जाम कर देंगे। बता दें कि मंगलवार सुबह से ही रोडवेज कर्मचारियों ने बसों को रूटों पर ले जाने से इनकार कर दिया। अल सुबह दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य लंबे रूटों पर जाने वाली बसों को नहीं भेजा जा सका। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। सबसे अधिक परेशानी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट के यात्रियों को झेलनी पड़ी। जिले में करीब 190 रोडवेज बसों को रूट पर नहीं भेजा जा सका है।

Advertisement

रोडवेज कर्मचारी नेता दीपक बल्हारा व राजू बिश्नोई ने बताया कि बीती शाम हरिद्वार से फतेहाबाद आ रही रोडवेज बस के कंडक्टर के साथ अग्रोहा मोड में जमकर मारपीट की गई। बस में हिसार से एक व्यक्ति सवार हुआ था। उसने कंडक्टर को बीएसएफ कैंप के पास उतारने को कहा। इस पर कंडक्टर ने कहा कि बीएसएफ कैंप के पास कोई स्टैंड नहीं है। वह अग्रोहा की टिकट ले ले, वहां उतार देंगे। मगर उक्त व्यक्ति ने टिकट नहीं ली और अग्रोहा में 8-10 युवक बुला लिए। जैसे ही बस अग्रोहा बस स्टॉप पर पहुंची तो वहां बस को रोककर कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। कंडक्टर कृष्ण कंडू को बुरी तरह पीटा गया। उसे घायल अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news