मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फतेहाबाद में रोडवेज का चक्का जाम, कंडक्टर से मारपीट का विरोध

मदन लाल गर्ग/ हप्रफतेहाबाद, 17 जून हिसार के अग्रोहा में बस परिचालक से मारपीट के विरोध में परिवहन कर्मचारियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया। मंगलवार सुबह से ही रोडवेज कर्मचारियों ने बसों को रूट पर ले जाने से...
Advertisement
मदन लाल गर्ग/ हप्रफतेहाबाद, 17 जून

हिसार के अग्रोहा में बस परिचालक से मारपीट के विरोध में परिवहन कर्मचारियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया। मंगलवार सुबह से ही रोडवेज कर्मचारियों ने बसों को रूट पर ले जाने से इनकार कर दिया। अलसुबह दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य लंबे रूटों पर जाने वाली बसों को नहीं भेजा जा सका। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सबसे अधिक परेशानी दिल्ली-चंडीगढ़ रूट के यात्रियों को झेलनी पड़ी।

Advertisement

चक्का जाम के बीच एक बस में चढ़ने की जद्दोजहद करते यात्री।

रोडवेज कर्मचारी नेता दीपक बल्हारा, राजू बिश्नोई व अन्य ने बताया कि बीती सायं हरिद्वार से फतेहाबाद आ रही रोडवेज बस के कंडक्टर के साथ अग्रोहा मोड़ में जमकर मारपीट की गई। बस में हिसार से एक व्यक्ति सवार हुआ था। उसने कंडक्टर को बीएसएफ कैंप के पास उतारने के लिए कहा। इस पर कंडक्टर ने कहा कि बीएसएफ कैंप के पास कोई स्टैंड नहीं है। वह अग्रोहा की टिकट ले ले, वहां उतार देंगे। मगर उक्त व्यक्ति ने टिकट नहीं ली और अग्रोहा में 8-10 युवक बुला लिए। जैसे ही बस अग्रोहा बस स्टॉप पर पहुंची तो वहां बस को रोककर कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। कंडक्टर कृष्ण कंडू को बुरी तरह पीटा गया। उसे घायल अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

अपने साथी कंडक्टर-ड्राइवर के साथ मारपीट के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम का ऐलान कर दिया। सुबह पहली बस 3 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना होती है। उस बस को नहीं जाने दिया गया। इसके बाद दिल्ली, चंडीगढ़ व दूसरे लंबे रूटों पर जाने वाली बसों का परिचालन भी रोक दिया गया। न ही ग्रामीण रूट पर कोई बस भेजी जा सकी।

 

 

Advertisement
Show comments