ओएसडीएवी स्कूल में रोड सेफ़्टी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित
ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रोड सेफ़्टी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक लीलैंड ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी सुशील प्रकाश, हरियाणा पुलिस तथा...
ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रोड सेफ़्टी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक लीलैंड ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी सुशील प्रकाश, हरियाणा पुलिस तथा पुनीत धीमान मैनेजर अशोक लीलैंड ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीएसपी ने कहा कि तेज गति, लापरवाही और जागरूकता की कमी के कारण सडक़ दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने छात्रों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और अपने परिवार व समाज में सड़क सुरक्षा के दूत बनने की अपील की। उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट के सही उपयोग, पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षा नियम, सुरक्षित ड्राइविंग संकेतों तथा सड़क पर सतर्क रहने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में अपनाए जा रहे आधुनिक प्रशिक्षण तरीकों से भी अवगत कराया। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजु तलवाड़ ने हरियाणा पुलिस और अशोक लीलैंड टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

