गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)
सोहना इलाके के गांव करंकी में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी के रोड नेटवर्क को डीटीपी-ई की टीम ने क्षतिग्रस्त कर दिया। 5 अर्थ मूवर्स मशीनों की सहायता से यहां से 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तोड़फोड़ की कार्रवाई कई घंटे चली। इस दौरान किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।
डीटीपी-ई को गांव करंकी स्थित होटल वेस्टिन के पास अवैध काॅलोनी विकसित करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जब इसकी तस्दीक करवाई गई तो सूचना सही मिली।
सोमवार डीटीपी-ई दस्ता पूरी तैयारी के साथ काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई अंजाम देने के लिए पहुंच गया। सुरक्षा की दृष्टि से तथा तोड़फोड़ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दस्ते के साथ 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे। 5 जेसीबी की सहायता से दस्ते ने अवैध काॅलोनी के रोड नेटवर्क को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया।
डीटीपी-ई का दावा है कि उक्त काॅलोनी करीब 60 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही थी। काॅलोनी काटने के लिए प्राथमिक स्तर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं। इसमें कई प्लाॅट्स में चारदीवारी और डीपीसी स्तर की दीवारें बना ली गयी थीं। इन सभी को तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई बिना किसी विरोध के कई घंटे तक चली। इस दौरान डीटीपी आरएस बाठ के साथ जेई आशीष शर्मा व अंकुर भी मौजूद रहे।