Road accident: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कोर्पियो, तीन दोस्तों की मौत, 3 गंभीर
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 11मार्च
Road accident: जिले के भूना में सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार देर रात्रि को अनियंत्रित स्कोर्पियो डिवाइडर से टकराकर सडक़ से करीब 50फूट दूर जाकर पलट गई। हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनांक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
टोहाना क्षेत्र निवासी उक्त सभी दोस्तों की उम्र 28 से 35 वर्ष के बीच है, जो सिरसा से टोहाना की तरफ जा रहे थे। घटना की सूचना राहगीरों ने एम्बुलैंस को दी, जिसके बाद एंबुलेंस द्वारा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना मेें लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रैफर कर दिया गया।
टोहाना के डांगरा निवासी 28 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की किसी मामले में सिरसा जेल में था। विक्रम सोमवार को सिरसा जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। जिसे लेने के लिए उसके दोस्त टोहाना के डांगरा निवासी नरेश उर्फ सोनी , अमाणि निवासी कृष्ण,चंदडक़लां निवासी सुखजिंद्र व जमालपुर निवासी ईश्वर स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर सिरसा गए थे।
देर रात्रि पौने 12 बजे के करीब उक्त सभी सिरसा से टोहाना आ रहे थे। गाड़ी विक्रम चला रहा था। जैसे ही गाड़ी भूना के फतेहाबाद रोड़ पर लार्ड कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निकट पहुंची तो अचानक गाड़ी असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकराकर दो बार पलटते हुए सडक़ से दूर खेतों में जा गिरी। जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में डांगरा निवासी 34 वर्षीय नरेश उर्फ सोनी तथा अमाणि निवासी (28) कृष्ण पुत्र जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि विक्रम, सुखजिंद्र व नोखा तथा ईश्वर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को गंभीर चोटें होने के कारण हिसार रैफर कर दिया, जहां सुखजिंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीनों घायल हिसार के अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घटना की सूचना मिलते ही भूना पुलिस टीम मौके पर पहुंची मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।