Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Road Accident: झज्जर में बड़ा हादसा, स्कूल बस से टकराई छात्रों की बुलेट, दो की मौत

Road Accident: लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जा रहे थे दोनों छात्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 28 दिसम्बर (हप्र)

Road Accident: यहां एक स्कूल बस बुलेट से टकरा गई, जिससे बुलेट सवार दो छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव जमालपुर निवासी साहिल पुत्र संजय और नवदीप पुत्र सोमबीर के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Advertisement

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि साहिल और नवदीप छुछकवास की लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए रोजाना आते थे। शनिवार सुबह भी वे अपनी बुलेट बाइक पर निकले थे, लेकिन बीच रास्ते उनकी बाइक एक स्कूल बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के नागरिक अस्पताल पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

मामले की जांच जारी है, और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Advertisement
×