ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Road Accident In Hathin : तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने 2 युवकों को मारी टक्कर; केस दर्ज

उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया
logo symbolic
Advertisement

हथीन, 18 मार्च (निस) :

तेज रफ्तार डंपरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में डंपरों की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

गांव रूपडाका निवासी उसमान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे वह बाइक पर कब्रिस्तान के सामने खड़ा था। उटावड़ मोड़ की तरफ से गांव रूपडाका निवासी वाहिद खान व राहुल भी वहां आकर खड़े हो गए। तीनों आपस में बात कर रहे थे। उसी दौरान हथीन की तरफ से तेज रफ्तार में डीएलटी डंपर आया और वाहिद खान व राहुल को सीधी टक्कर मार दी।

डंपर नंबरों के आधार पर केस दर्ज

टक्कर के बाद डंपर से उतर गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। उसमान साइड में होने के कारण मुश्किल से बच पाया। कुछ दूरी पर डंपर को खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर नंबरों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

चालक को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

पीएसआइ सुनील कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHathin NewsHathin PoliceHindi Newslatest newsRoad Accident In Hathinदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज