मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Road Accident: जींद में अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचला, मौत

जसमेर मलिक/हप्र, जींद गोहाना मार्ग पर गांव ललित खेड़ा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पैदल जा रहा था, जिसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जींद सदर थाना पुलिस ने अज्ञात...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद

गोहाना मार्ग पर गांव ललित खेड़ा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पैदल जा रहा था, जिसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जींद सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

लुदाना गांव के गुलाब सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने अपने मकान गांव ललित खेड़ा से करीब 2 किलोमीटर दूर अपने खेतों में बना रखे हैं। उसका भाई फूल सिंह ललित खेड़ा से पैदल घर के लिए चला था। उसके कुछ देर बाद वह भी ललित खेड़ा बस स्टैंड से पैदल अपने घर के लिए निकला। ललित खेड़ा बस स्टैंड से गरीब आधा किलोमीटर दूर उसका भाई सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। उसके भाई फूल सिंह को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई थी। वह अपने भाई को लेकर जींद के सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई।

इस मामले में खास बात यह है कि करीब आधा घंटा घायल व्यक्ति सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन इस दौरान यहां से गुजरे दर्जनों वाहनों में सवार किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। अगर किसी व्यक्ति ने इस तरफ ध्यान दिया होता, तो हो सकता है घायल की जान बच जाती। जींद सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281/106 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Haryana Crimeharyana newsHindi Newsहरियाणा क्राइमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार