बढ़ता नशा, बेरोजगारी और अपराध चिंता का विषय : सैलजा
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि व्यापारी, किसान, पत्रकार और यहां तक कि टोल प्लाजा कर्मचारी भी उनकी धमकियों और रंगदारी के निशाने पर हैं। इस चिंताजनक स्थिति पर सरकार से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाकाम हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता का जीना दुश्वार हो चुका है, बेरोजगारी के चलते युवा नशे और अपराध की चपेट में तेजी से आ रहे हैं, जबकि सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि नशा के सौदागर बेखौफ होकर नशे का धंधा कर रहे हैं। सिरसा जिले में भी नशे का जाल तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कई बार इस बारे में सरकार व प्रशासन को अवगत करवाया है, लेकिन सरकार का रवैया ढुलमुल वाला ही रहा है। सैलजा ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि सरकार को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार सृजन, नशा मुक्ति अभियान और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक योजना बनानी चाहिए।
