मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होली पर हुड़दंग : डबवाली रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अपमान

दो दिन तक बदरंग रही प्रतिमा, प्रशासन बना रहा मूकदर्शक रेलवे सुरक्षा और प्रबंधन पर उठे सवाल इकबाल सिंह शांत/निस डबवाली, 16 मार्च होली के उत्सव में रंगों की मस्ती में डूबे हुड़दंगियों ने डबवाली रेलवे स्टेशन पर स्थापित प्रधानमंत्री...
Advertisement
दो दिन तक बदरंग रही प्रतिमा, प्रशासन बना रहा मूकदर्शक

रेलवे सुरक्षा और प्रबंधन पर उठे सवाल

इकबाल सिंह शांत/निस

Advertisement

डबवाली, 16 मार्च

होली के उत्सव में रंगों की मस्ती में डूबे हुड़दंगियों ने डबवाली रेलवे स्टेशन पर स्थापित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा का अपमान कर दिया। होली खेलते हुए कुछ लोगों ने प्रतिमा के चेहरे पर लाल रंग पोत दिया, जिससे यह बदरंग हो गई। यह प्रतिमा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत स्टेशन प्रांगण में स्थापित की गई थी, लेकिन होली के दो दिन बीत जाने के बावजूद रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण इसे साफ नहीं किया गया।

स्टेशन पर सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस (RPF) और Government Railway Police (GRP) की तैनाती होने के बावजूद प्रधानमंत्री की प्रतिमा के साथ इस तरह की हरकत होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म टिकट न होने पर सख्ती दिखाने वाला रेलवे प्रशासन इतनी बड़ी लापरवाही को कैसे नजरअंदाज कर सकता है?

डबवाली में होली पर बेलगाम हुड़दंग

डबवाली में इस बार होली पर सैकड़ों युवकों ने पूरे शहर में जमकर हुड़दंग मचाया। जगह-जगह रंग खेलते समय अराजकता की स्थिति बनी रही, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर सख्त कदम उठाने के बजाय मूकदर्शक बना रहा। भिवानी जिले में भी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की प्रतिमा के साथ हुड़दंग करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने तब कार्रवाई करते हुए युवक और उसके परिजनों से माफी मंगवाई थी, लेकिन डबवाली में अब तक किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

रेलवे प्रशासन की टालमटोल

जब इस मामले में डबवाली रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी से बात की गई तो उसने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "ओह! होली वाले भले मानसों ने प्रधानमंत्री को भी नहीं बख्शा!" यह बयान रेलवे की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है।

Advertisement