मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राइस मिलर्स ने जीएसटी 5% करने पर जताया संतोष

कैथल, 3 जनवरी (हप्र) कैथल में हरियाणा राइस मिलर्स और डीलर्स एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक सेक्टर 21 के जिमखाना क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा व चेयरमैन जवैल सिंगला ने की। राज्य स्तरीय बैठक में...
कैथल में बैठक के बाद जानकारी देते एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 3 जनवरी (हप्र)

कैथल में हरियाणा राइस मिलर्स और डीलर्स एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक सेक्टर 21 के जिमखाना क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा व चेयरमैन जवैल सिंगला ने की। राज्य स्तरीय बैठक में राइस मिलरों से जुड़ी मांगों के पूरा होने पर प्रदेश के सभी राइस मिलर खुश दिखे। इस दौरान मिलरों ने सरकार की तरफ से सीएमआर के कार्य में देरी पर फिर से एक महीने का समय देने और इस पर जीएसटी पांच प्रतिशत करने पर अपनी संतुष्टि जताई। इसके साथ ही बैठक में फोर्टिफाइड चावल पर मिलरों को राहत देने पर भी अपनी सहमति जताई। छाबड़ा ने बताया कि सीएमआर चावल निकालने के लिए राइस मिलरों को अतिरिक्त समय देने के लिए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत भी हो गई है। उन्होंने एक जनवरी से 30 जनवरी तक का समय देने का आश्वासन दिया है। छाबड़ा ने बताया कि जल्द ही सभी मिलर संयुक्त रूप से सीएम मनोहर लाल के सम्मान में एक समारोह रखेंगे।

Advertisement

इस मौके पर सचिव राजेंद्र, मक्खन सिंह, सतीश कंसल, विजय जैन लाडवा, मोहन गर्ग असंध, ईश्वर गोयल, विनोद खन्ना जुडला, सौरभ गुप्ता करलाल, मोंटे अरोड़ा, कैथल जिला प्रधान सचिन मित्तल, नसीब सैनी टोहाना, करनाल के प्रधान राजकुमार, जय कुमार, मनोज गर्ग गुहला, अमन गोला भी मौजूद थे।

Advertisement