मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेवाड़ी के डीसी ने आंगनवाड़ी के प्ले वे में कराया बेटी का एडमिशन

गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र) नगर निगम मानेसर के पूर्व आयुक्त और इस समय रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अपनी बेटी का दाखिला झाड़सा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के प्ले-वे में कराया है और एक मिसाल कायम की है। महिला...
गुरुग्राम के झाड़सा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के प्ले-वे में बेटी के साथ मौजूद रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा की पत्नी डॉ सदफ माजिद। -हप्र 
Advertisement

गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र)

नगर निगम मानेसर के पूर्व आयुक्त और इस समय रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अपनी बेटी का दाखिला झाड़सा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के प्ले-वे में कराया है और एक मिसाल कायम की है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया ने बताया कि इस समय जब अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन किसी बड़े प्ले स्कूल में कराते हैं। ऐसे समय में रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र में कराकर एक सराहनीय पहल की है। शुक्रवार को रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा की पत्नी डॉ सदफ माजिद ने झाड़सा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आकर प्ले-वे में अपनी बेटी का एडमिशन कराया। डॉ़ सदफ माजिद ने आंगनवाड़ी केंद्र के स्टाफ से कार्यशैली के बारे में विस्तार से जाना। नेहा दहिया ने कहा कि उनकी इस पहल से न केवल आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या में इजाफा होगा, बल्कि यह उन लोगों के लिए सीख होगी जो सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी को कम आंकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आंगनवाड़ीएडमिशनकरायारेवाड़ी
Show comments