Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rewari News: बेकाबू ट्राले ने दम्पति व 7 साल के बेटे की जान ली, 8 माह की गर्भवती थी महिला

Rewari News: हादसे के बाद फरार हुआ चालक, दिल्ली से बावल किसी कार्य से आया था दम्पति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ट्राले की टक्कर से क्षतिग्रस्त स्कूटी व हादसे में मृतक परिवार की फाइल फोटो। हप्र
Advertisement

Rewari News:दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव आसलवास के पास मंगलवार की देर रात को एक बेकाबू ट्राला ने स्कूटी पर सवार युवा दम्पति व उनके सात साल के बेटे की जान ले ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्राला सडक़ किनारे बनी एक दीवार में जा टकराया। महिला 8 माह की गर्भवती थीं। सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Advertisement

रघुबीर नगर दिल्ली निवासी 35 वर्षीय युवक अमित अपनी पत्नी राखी व सात साल के बेटे चतर के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से किसी कार्य से रेवाड़ी आये थे। बीती रात को जब वे दिल्ली लौट रहे थे तो दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव आसलवास के पास एक तेज रफ्तार ट्राला बेकाबू होकर डिवाइडर को लांघता हुआ दूसरी साइड आ गया और दम्पति की स्कूटी से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखचे उड़ गए और इस पर सवार दम्पति और उनका बेटा दूर जा गिरे। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला 8 माह की गर्भवती भी थी।

इधर स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्राला सडक़ किनारे बनी एचएसआईआईडीसी की दीवार को तोडते हुए गंदे नाले में जा फंसा। टकराया और रूक गया। इसके पास ही एक ढाबा है, जिसमें नौकर सो रहे थे। यदि दीवार टूट जाती तो और भी जानें जा सकती थी। टक्कर के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। जांचकर्ता अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

दुर्घटना की सूचना पाकर रेवाड़ी पहुंचे मृतक अमित के भाई सुमित ने कहा कि भाई-भाभी बावल में किसी काम से आये थे। लौटते समय हुए हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। परिजन दूसरी संतान के आने का इंतजार कर रहे थे और इसकी तैयारियां भी चल रही थी।

Advertisement
×