मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोरनी में ग्रामीण स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक

खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय मोरनी में हरियाणा ग्रामीण स्वच्छता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीपीओ अंकुर ने की। इस अवसर पर सभी ग्राम सचिव, जेई, मनरेगा स्टाफ, एसबीएमजी तथा कार्यालय का अन्य स्टाफ...
मोरनी के खंड पंचायत कार्यालय में स्वच्छता अभियान बारे अधिकारियों की बैठक लेते हुए बीडीपीओ।-निस
Advertisement

खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय मोरनी में हरियाणा ग्रामीण स्वच्छता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीपीओ अंकुर ने की। इस अवसर पर सभी ग्राम सचिव, जेई, मनरेगा स्टाफ, एसबीएमजी तथा कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में बीडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान के दौरान हर गांव को साफ-सुथरा रखने का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजानिक स्थानों पर गंदगी न फैले और अधिक से अधिक ग्रामवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए कि वे स्वच्छता को आदत बनाएं ताकि लंबे समय के लिए सुधार संभव हो सके। स्वच्छ भारत मिशन के खण्ड समन्वयक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला के आदेशानुसार 24 अगस्त से 7 सितंबर तक चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य गांवों को गंदगी मुक्त करना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाना, खुले में शौच मुक्त स्थिति को निरंतर बनाए रखना और बीमारियों की रोकथाम करना है। ग्राम पंचायतों को भी आह्वान किया गया कि वे इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दें ताकि स्वच्छता केवल कार्यक्रम न होकर ग्रामीण जीवनशैली का हिस्सा बन सके।

Advertisement

Advertisement
Show comments