मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएनजी पंप लगाने के नाम पर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से 3 लाख ठगे

रेवाड़ी, 16 सितंबर (हप्र) सीएनजी पंप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को उस समय महंगा पड़ा गया, जब साइबर ठग ने उनके साथ 3 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर डाली। शक्ति नगर में...
Advertisement

रेवाड़ी, 16 सितंबर (हप्र)

सीएनजी पंप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को उस समय महंगा पड़ा गया, जब साइबर ठग ने उनके साथ 3 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर डाली।

Advertisement

शक्ति नगर में रहने वाले सुरेंद्र कुमार मूलरूप से महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं और और कुछ दिन पूर्व ही रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने अडाणी गैस प्रा. लि. कंपनी में सीएनजी पंप के लिए जून माह में ऑनलाइन साइट पर अप्लाई किया था। 6 जून को उनके पास किसी ने कॉल की और कहा कि उनका आवेदन मिल गया है। कॉलकर्ता ने उससे आधार कार्ड के नंबर पूछे। अगले दिन फिर एक कॉल आई और कहा कि ई-मेल पर जो डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, वे ई-मेल पर ही भेज दें। सुरेंद्र ने कहा कि उसने मेल के जरिए आधार कार्ड, पैन कार्ड व 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र भेज दिया। कॉलकर्ता ने पंप के लिए फीस के तौर पर एक्सिस बैंक के जरिए 52800 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अपने खाते में डलवाए। फिर अलग-अलग समय कुल 3 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर करवा ली। जब उसे कोई जवाब नहीं मिला तो वह अहमदाबाद स्थित अडाणी गैस के कार्यालय पहुंच गए। वहां पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। उनकी कोई ऐसी

साइट नहीं है।

Advertisement
Show comments