मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिटायर्ड कर्मचारी मांगों को लेकर डीसी कार्यालय पर देंगे धरना

रिटायर्ड कर्मचारी संघ की जिला कन्वेंशन रविवार को जिला प्रधान भोला सिंह की अध्यक्षता में हुई। कन्वेंशन का संचालन जिला सचिव बेगराज ने किया। बैठक में राज्य वित्त सचिव मनोहर लाल जाखड़, अध्यापक नेता मास्टर कृष्ण नैन, राज्य प्रधान...
फतेहाबाद में रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक में भाग लेते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

रिटायर्ड कर्मचारी संघ की जिला कन्वेंशन रविवार को जिला प्रधान भोला सिंह की अध्यक्षता में हुई। कन्वेंशन का संचालन जिला सचिव बेगराज ने किया। बैठक में राज्य वित्त सचिव मनोहर लाल जाखड़, अध्यापक नेता मास्टर कृष्ण नैन, राज्य प्रधान औम प्रकाश सैनी उपस्थित रहे। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जिला प्रधान भोला सिंह व सचिव बेगराज ने बताया कि केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन निर्धारण करने में आनाकानी कर रही है। इसके विरोध में 17 दिसंबर को धरना, प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। राज्य वित्त सचिव मनोहर लाल जाखड़, अध्यापक नेता मास्टर कृष्ण नैन ने कहा कि केन्द्र सरकार पेंशन वित्त विधेयक-2025 को वापस ले। उन्होंने कहा कि सरकार यह कहकर बच निकलना चाहती है कि नियमों के बाहर नहीं जाया जा सकता, लेकिन सच्चाई यह है कि यही नियम जनता के खिलाफ बनाए गए हैं। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार रिटायर कर्मचारियों की लम्बित मांगों जैसे 65 वर्ष होने पर 10 प्रतिशत तथा 75 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत की मूल वेतन में वृद्धि की जाए, कम्युटेशन राशि की कटौती 15 साल के बजाय 12 साल की जाए। कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए और मेडिकल भत्ता 3000 रुपये दिया जाए । कन्वेंशन में रघुनाथ मेहता, अजीत सिंह, हरपाल सिंह गिल, धर्मपाल यादव, राधेश्याम, गुरप्रीत सिंह नैन, बनारसी दास मोगा, हरेंद्र सिंह, हरिकिशन कंबोज, ओम प्रकश चड्ढा आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement
Show comments