रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना
पानीपत (हप्र)
अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने डीसी कार्यालय के सामने पुल के नीचे मंगलवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक धरना दिया और प्रधानमंत्री मोदी के नाम डीडब्ल्यूओ जापान हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान शीशपाल मलिक ने की और मंच का संचालन जिला सचिव भले राम शर्मा ने किया। राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान बलवान सिंह नांदल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च 2025 को संसद में जो बिल पास किया गया है, उसके तहत 31 मार्च 2025 तक के रिटायर कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का लाभ देने से वंचित रखने का प्रावधान है और इस विधेयक को कोर्ट में भी चुनौती देने का प्रावधान नहीं है। इस बिल के विरोध में आज पूरे भारत वर्ष में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है। इसके बाद 17 सितंबर को जंतर-मंतर पर धरना देंगे। यदि फिर भी केंद्र सरकार ने बिल वापस नहीं लिया तो 18 सितंबर को फरीदाबाद में अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी पेंशनर्स फेडरेशन की मीटिंग में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। धरने में नीरज शर्मा, अमरीश त्यागी, प्रीतम रावल, ईश्वर शर्मा, रामभज शर्मा, सुरेंद्र सिंह, दिलावर सिंह, दरियाव सिंह मौजूद रहे।