मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेवानिवृत्त दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.78 करोड़

सोनीपत, 25 नवंबर (हप्र) मॉडल टाउन के रहने वाल सेवानिवृत्त बुर्जुग अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 1.78 करोड़ रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित को जेल भेजने का भय दिखाकर होटल...
Advertisement

सोनीपत, 25 नवंबर (हप्र)

मॉडल टाउन के रहने वाल सेवानिवृत्त बुर्जुग अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 1.78 करोड़ रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित को जेल भेजने का भय दिखाकर होटल में रुकने को कहा और वहां डिजिटल अरेस्ट कर खातों में नकदी डलवा ली। शक होने पर उसने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

Advertisement

मॉडल टाउन निवासी विनोद चौधरी सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 नवंबर को वह अपने रिश्तेदार के घर फरीदाबाद गए हुए थे। उस दौरान उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, लेकिन उन्होंने इसे नहीं उठाया। फिर से उसी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका नाम (अशोक गुप्ता) मनी लॉन्ड्रिंग केस मुकदमा नंबर 2212186 में दर्ज है। आपके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हैं। इसके साथ ही उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर मुकदमा नंबर की डिटेल

और गिरफ्तारी वारंट की कॉपी भेजी गई।

पीड़ित ने बाहर हाेने की बात कही तो ठगों ने कहा कि सोनीपत आकर फोन करें। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर को फिर से उन्हें कॉल आई। उनसे उनकी व परिवार की बैंक खातों की जानकारी मांगी गई।

13 नवंबर को उनसे दिनचर्या की जानकारी मांगी गई। उनसे 14 से 20 नवंबर तक अलग-अलग खातों में आरटीजीएस के माध्यम एक करोड़ 78 लाख 55 हजार आरटीजीएस से डलवा लिये। पीड़ित ने बताया कि 17 नवंबर को गिरफ्तार होने का डर दिखाकर उन्हें होटल में रहने को कहा गया। वह शहर के एक होटल में चले गए। 18 नवंबर की रात तक उन्हें होटल में ही रहने को कहा गया। उनसे रुपये ट्रांसफर कराए गए। उन्हें डराकर मोबाइल कैमरे चालू रखने को कहा गया। पहले भी उनको ऑनलाइन रखा गया। बताया जा रहा है कि दंपति सेवानिवृत्त है। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। आसपास के लोगों को भी दंपती के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

मॉडल टाउन के रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मी ने शिकायत दी थी। मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।  -बसंत कुमार, साइबर थाना प्रभारी, सोनीपत

Advertisement