बड़ों का आदर करें, गलतियों पर मांगें माफी : बीके रजनी दीदी
भिवानी, 13 जनवरी (हप्र) लोहड़ी पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दिव्य भवन में आयोजित आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीके रजनी दीदी ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार बड़ों की देखभाल और आदर करने का संदेश देता...
भिवानी में सोमवार को आयोजित आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीके रजनी दीदी और अन्य उपस्थित । -हप्र
Advertisement
भिवानी, 13 जनवरी (हप्र)
लोहड़ी पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दिव्य भवन में आयोजित आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीके रजनी दीदी ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार बड़ों की देखभाल और आदर करने का संदेश देता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि जैसे ठिठुरती सर्दी में लकड़ी जलाकर गर्मी मिलती है, वैसे ही परमात्मा की याद से हमें दुखों से राहत मिलती है।
Advertisement
बीके रजनी दीदी ने आगे कहा कि मकर संक्रांति पर हम अपने बड़ों का आदर करें, अपने गलतियों की माफी मांगें और रूठे हुए लोगों को मनाएं। इस दिन दान का महत्व भी है, जो हमें हर आत्मा को स्नेह, सहयोग और सद्भावना देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने बुजुर्गों का आदर और देखभाल दिल से करेंगे, तो हमारा परिवार खुशहाल और दुआओं से भरपूर होगा।
Advertisement
Advertisement
×

