मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी के गांव रानीला के निवासी पीएंगे आरओ प्लांट का पानी

एनजीओ ने गांव में लगाया है आरओ प्लांट
चरखी दादरी के गांव रानीला में मंगलवार को आरओ प्लांट का शुभारंभ करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 17 दिसंबर (हप्र)

गांव रानीला के ग्रामीणों को अब पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत

Advertisement

इससे ग्रामीणों को जहां फ्लोराइडयुक्त पानी से छुटकारा मिलेगा वहीं ग्रामीणों को 25 पैसे प्रति लीटर शुद्ध पेयजल का पानी मिलेगा। जिला पार्षद मोहित साहू व सरपंच प्रतिनिधि संजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में आरओ प्लांट का शुभारंभ किया गया।

गांव रानीला में कन्या स्कूल के समीप नांदी कम्युनिटी वॉटर सर्विसेज ने सनोफी के तत्वाधान में आरओ प्लांट लगाया है। गांव की कन्याओं ने भगवान गणेश की पूजा की और पंचायत प्रतिनिधियों ने रिबन काटकर प्लांट गांव को समर्पित किया। इस आरओ प्लांट से पानी ले जाने के लिए ग्रामीणों को बकायदा कार्ड वितरित गए।

एटीएम की तरह आरओ प्लांट की मशीन में जितने लीटर पानी के लिए आंकड़ा डाला जाएगा, उतना ही पानी ग्रामीणों को मिलेगा। इसको लेकर ग्रामीणों को मात्र 25 पैसे में एक लीटर पानी आरओ प्लांट से दिया जाएगा। संस्था सदस्य जयवीर आर्य ने बताया कि 50 रुपए में ग्रामीण का आजीवन कार्ड बनेगा और प्रतिदिन 20 लीटर पानी कार्ड धारक को मिलेगा। गांव में पीने का पानी चुनिंदा नलकूपों पर ही बचा है, ज्यादातर ग्रामीण दूषित पेयजल पी रहे हैं।

ऐसे में आरओ प्लांट लगने के बाद ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस अवसर पर अनुपमा, प्रवीण, नागराजू, अनिल दहिया, योगेश चावला, टोनी अशोक, गीता देवी, पूर्व सरपंच ऋषि साहू, पूर्व सरपंच सुनील साहू, बलवंत सिंह, पूर्व सरपंच बरेश, मा. महावीर, प्रिंसिपल सतपाल आर्य, विनोद गुप्ता, हनुमान फौजी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments