रिहायशी इलाका हूडा मार्केट बना डंपिंग यार्ड : कैलाश सिंगला
नरवाना, 25 जून (निस)
नरवाना नगर परिषद की बेरुखी और नाकारापन का परिणाम नरवाना शहर की जनता भुगत रही है। यह आरोप लगाते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नरवाना का रिहायशी इलाका हूडा मार्केट डंपिंग यार्ड बन कर रह गया है। शहर में जगह-जगह गंदगी, कूड़ा-कर्कट के बड़े ढेर लगे हैं। सीवरेज व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। आज नरवाना की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। गंदगी के ढेरों से उठ रही दुर्गंध से आमजन का शहर में आवागमन दुर्गम हो गया है। शहर में गंदे पानी की निकासी बिल्कुल बंद पड़ी है। हालात यह है कि थोड़ी-सी बारिश में अधिकतर शहर जलमग्न हो जाता है। शहर के अधिकतर आवासीय इलाकों और दुकानों में पानी भर जाता है।
नरवाना नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंगला ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में बिजली की कमी भी शहर वासियों की परेशानी का सबब बनी हुई है। विकास कार्यों के लिए तरस रही नरवाना शहर की जनता बदहाली के आंसू रो रही है।
कैलाश सिंगला के साथ डंपिंग यार्ड हूडा ग्राउंड का निरीक्षण करने रमेश गर्ग, अर्जुन गोयल, कृष्ण गर्ग, डॉक्टर सतीश मित्तल, यशपाल गर्ग, नरेश बर्तन स्टोर, विजय गर्ग, विनोद गर्ग, गौतम गर्ग, लविश शर्मा, दीपक सिंगला, पवन मित्तल, मोहित मित्तल समेत शहर के कई प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे।