पुल की जर्जर ग्रिल की मरम्मत का काम शुरू
दादुपुर हैड स्थित यमुना नहर पर हादसे का था डर
Advertisement
नहरी विभाग ने दादुपुर हैड स्थित यमुना नहर के पुल की जर्जर ग्रिल की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। इस ग्रिल की मरम्मत से संबंधित समाचार को दैनिक ट्रिब्यून ने 8 जून को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इलाके के लोगों का कहना था कि दादुपुर इलाके में दो पुलों की ग्रिल लंबे समय से खस्ताहाल है। इससे यहां पर कोई भी हादसा हो सकता है। ग्रमाीणों ने प्रशासन से पुल की ग्रिल की रिपेयर की मांग की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद नहरी विभाग की नींद खुली और ग्रिल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। क्षेत्र के निवासी दीपक चौधरी, महावीर सिंह, ललीत कुमार का कहना है कि ग्रिल ठीक होने से यहां पर हादसों का खतरा कम होगा। उनका कहना है कि प्रशासन को एनएचए पांवटा साहिब के पुलों की ग्रिल भी ठीक करानी चाहिए।
Advertisement
Advertisement