मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेणु बंसल उपप्रधान, रीना अग्रवाल बनी सचिव

कैथल, 28 अगस्त (हप्र) इनरव्हील क्लब कैथल क्वींस की नवनियुक्त प्रधान डिंपल जिंदल की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में सुजाता आहूजा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनर व्हील क्लब रूड़की ने शिरकत की, जबकि...
कैथल में बुधवार को इनर व्हील क्लब क्वींस के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित क्लब की सदस्य।-हप्र
Advertisement

कैथल, 28 अगस्त (हप्र)

इनरव्हील क्लब कैथल क्वींस की नवनियुक्त प्रधान डिंपल जिंदल की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में सुजाता आहूजा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनर व्हील क्लब रूड़की ने शिरकत की, जबकि बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर सुरभि गर्ग चेयरपर्सन नगर परिषद कैथल मौजूद रही। इस अवसर पर सुनील जिन्दल, मनोज बंसल, भूपेश अग्रवाल, विनोद खुरानिया, अभिषेक गुप्ता, अमित मित्तल व अमित, पूजा गोयल डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन परमाणु व सीमा चोपड़ा डिस्ट्रिक्ट पानीपत उपस्थित रहीं। डिंपल जिंदल ने कहा कि क्लब द्वारा अब तक जो कार्य किए जा चुके हैं उनमें ट्री प्लांटेशन, छतरियों का वितरण, कांवड़ियों की सेवा और सिलाई मशीन वितरण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में ब्लड डोनेशन कैंप, अवेयरनेस कैंप ऑन डिफरेंट टॉपिक्स, जरूरत मंद लड़कियों की पढ़ाई में सहायता करना आदि कार्य किए जाने हैं। मंच संचालन व इंस्टालेशन चेयरमैन नेहा गोयल ने किया। मौके पर नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण करने वालों में रेणु बंसल उप प्रधान, रीना अग्रवाल सचिव, निशि गोयल कोषाध्यक्ष, नेहा सिंघल एडिटर, सोनिया बंसल चैरिटी चेयरपर्सन और सुमन मित्तल सह सचिव शामिल थीं। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव मेंबर्स शिवानी गर्ग, कविता गर्ग, नेहा सिंगला, सुरभि गोयल, ऋचा गुप्ता और बबली मित्तल भी उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement