मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोड शो में रेनू बाला का पुष्प वर्षा से स्वागत

जगाधरी/यमुनानगर, 25 सितंबर (हप्र) साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार रेनू बाला ने बुधवार को ट्रैक्टरों से रोड शो किया। क्षेत्र के हरतौल, अहड़वाला, मिल्क खास, मोहड़ी, मछरौली, बिलास पुर, ताहर पुर खुर्द, नागलपत्ति, बांसेवाला, भिवानीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार...
बिलासपुर में बुधवार को आयोजित चुनावी बैठक में मौजूद कांग्रेस की उम्मीदवार रेनू बाला। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/यमुनानगर, 25 सितंबर (हप्र)

साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार रेनू बाला ने बुधवार को ट्रैक्टरों से रोड शो किया। क्षेत्र के हरतौल, अहड़वाला, मिल्क खास, मोहड़ी, मछरौली, बिलास पुर, ताहर पुर खुर्द, नागलपत्ति, बांसेवाला, भिवानीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार का ग्रामीणों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रेनू बाला ने कहा कि कांग्रेस की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। यह पार्टी राष्ट्र व समाज के समुचित विकास को लेकर काम करती है। उन्होंने कांग्रेस सत्ता में आते ही चुनावी घोषणा पत्र में दिए गए पांच बातों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करेगी। पांच सौ रुपये का रसोई गैस सिलेंडर, सभी फसलों की एमएसपी खरीद को लेकर गारंटी का कानून बनाने, बुढ़ापा, विकलांग, विधवा पेंशन 6 हजार रूपये माह करने, तीन सौ यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री देना इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग को भ्रमित करने का काम किया है। अपने फायदे के लिए समाज को बांटने का प्रयास करना भाजपा का मुख्य एजेंडा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments