रेणु बाला गुप्ता सर्वसम्मति से बनीं भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष
करनाल की महापौर रेणु बाला गुप्ता को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय करनाल में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं साधारण सभा की बैठक में लिया गया। जो करनाल के साथ-साथ हरियाणा के लिए बड़े गर्व की बात है। बता दें कि रेणु बाला गुप्ता पिछले साल हुए स्थानीय निकाय चुनाव में लगातार तीसरी बार करनाल नगर निगम की महापौर बनी थी।
अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं साधारण सभा की बैठक में 21 प्रदेशों से आए करीब 80 से अधिक महापौर हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने करनाल नगर निगम की उपलब्धियों, उनकी वरिष्ठता और उनके नेतृत्व कौशल को देखते हुए मेयर रेणु बाला गुप्ता को परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता ने सभी महापौरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। परिषद देशभर में नगर निगमों की आवाज को और मजबूत करेगी। सभी महापौर और तेजी के साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
काबिलेगौर है कि मेयर रेणु बाला गुप्ता ने करनाल नगर निगम में बहुत तेजी से जनहितैषी कार्यों को आगे बढ़ाया है, जिससे करनाल नगर निगम को देशभर में कई राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड तक मिल चुके हैं।