'प्लास्टिक हटाओ, फैब्रिक अपनाओ' अभियान चलाया
बहादुर सिंह/निस
सीवन, 3 जून
नगरपालिका सीवन ने स्वच्छता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए 'प्लास्टिक हटाओ, फैब्रिक अपनाओ' अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। 1 जून से 21 जून तक चल रहे 'स्वच्छ भारत-हरित भारत' अभियान के अंतर्गत यह विशेष गतिविधि आज पखवाड़े के तीसरे दिन चलाई गई।
स्वच्छ भारत मिशन कैथल के जिला सदस्य ओमप्रकाश मुटरेजा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप सैनी एवं सचिव दीपक कुमार के मार्गदर्शन में नगरपालिका कर्मचारियों ने पूरे शहर में जागरूकता अभियान चलाया। दुकानदारों और नागरिकों को पॉलीथिन की हानियों के बारे में बताया गया और उन्हें जूट व कपड़े के बैग अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस विशेष अवसर पर पवन कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार (लिपिक), राजेन्द्र सहित कई सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया। यह अभियान न केवल शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है, बल्कि हरित भविष्य की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम भी है।