Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘धार्मिक आयोजनों से पीढ़ियों में होता है धर्म और संस्कारों का संचार’

फतेहाबाद, 9 दिसंबर (हप्र) धार्मिक आयोजनों से ही हमारी आने वाली पीढ़ियों में धर्म और संस्कारों का संचार होता है, इसलिए फतेहाबाद में इस तरह के आयोजन होना हमारे लिए एक शुभ संकेत है। यह बात विधायक बलवान दौलतपुरिया ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में बाबे दा मेला में आयोजित संकीर्तन समारोह में विधायक बलवान दौलतपुरिया को सम्मानित करते बावा दीनदयाल। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 9 दिसंबर (हप्र)

धार्मिक आयोजनों से ही हमारी आने वाली पीढ़ियों में धर्म और संस्कारों का संचार होता है, इसलिए फतेहाबाद में इस तरह के आयोजन होना हमारे लिए एक शुभ संकेत है।

Advertisement

यह बात विधायक बलवान दौलतपुरिया ने कही। वे भीमा बस्ती पानी वाली टंकी के पास स्थित डेरा बाबा सतराम भारा में गुरु श्रीराम बावा के सान्निध्य में आयोजित 77वें बाबे दा मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। इससे पूर्व दौलतपुरिया ने पूजा-अर्चना कर नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे पहली बार गुरुओं की इस भूमि पर आने का मौका मिला है, इसके लिए मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। विधायक बलवान दौलतपुरिया के अलावा समाजसेवी राजेंद्र चौधरी और सोनू कुक्कड़ ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

Advertisement

समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायिका मोना मेहता मदान और फरीदाबाद के रस प्रवाहक महेश गोबिंद ने भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

मोना मेहता ने भजन मेरा कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर अमर लाल मदान, मदन लाल मदान, घनश्याम मदान, सुभाष चन्द गांधी, लेखराज नारंग, राजेंद्र आहूजा, सोहन लाल नारंग, राजकुमार जैन, हंसराज नारंग, भीमसैन हंस, पंकज कुकड़ेजा, नरेश मदान, सुरेश सरदाना, अनिल मदान, मनोहर हांबीरिया, हरीश टोहाना, दीपक आहूजा, राजेंद्र मदान, राघव मदान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
×