Haryana 1032 स्कूलों को राहत, खुला बोर्ड फॉर्म का रास्ता
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के उन 1032 अस्थाई और परमिशन प्राप्त स्कूलों की सूची बोर्ड भिवानी को भेज दी है, जिन्हें सत्र 2024-25 में प्रोविजनल एफिलिएशन दी गई थी। निदेशालय ने बोर्ड को इन स्कूलों से एफिलिएशन फीस स्वीकार करने और पोर्टल खोलने के निर्देश भी जारी किए हैं। इससे अब ये सभी स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भर सकेंगे। संबंधित संस्थानों को एफिलिएशन फॉर्म के साथ सत्र 2024-25 की प्रोविजनल एफिलिएशन की प्रति और 31 मार्च 2007 से पहले की अस्थाई मान्यता या परमिशन लेटर का प्रूफ अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। इस निर्णय से लाखों विद्यार्थियों के लिए परीक्षा प्रक्रिया में राहत का रास्ता साफ हो गया है।
प्राइवेट स्कूल संघ ने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा और अधिकारियों के प्रति आभार जताया है। संघ अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, लेकिन सूची भेजे जाने में देरी के कारण ये स्कूल अब तक फॉर्म नहीं भर सके थे जबकि सरकारी स्कूल 25 नवंबर तक फॉर्म भर चुके हैं। संघ ने सरकार से इन स्कूलों के स्थायी समाधान की भी मांग की है।
