मतदान करने के लिए बेंगलुरू से रेवाड़ी पहुंची रेखा लक्ष्मी
रेवाड़ी, 5 अक्तूबर (हप्र) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए गांव गुजर माजरी की रेखा लक्ष्मी ने बेंगलुरू से आकर परिवार के साथ वोट डाला। रेखा लक्ष्मी कल्पना चावला शौर्य अवार्डी हैं और गुजर माजरी के समाजसेवी जौहरी...
Advertisement
रेवाड़ी, 5 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए गांव गुजर माजरी की रेखा लक्ष्मी ने बेंगलुरू से आकर परिवार के साथ वोट डाला। रेखा लक्ष्मी कल्पना चावला शौर्य अवार्डी हैं और गुजर माजरी के समाजसेवी जौहरी सिंह की पुत्री हैं। रेखा लक्ष्मी ने बताया कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। जिसमें सरकार ने अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया है। हम अपने मत के प्रयोग से अपने पसंदीदा प्रतिनिधि व सरकार चुने सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे बेंगलुरू में जॉब करती हैं, लेकिन जैसे ही सूचना मिली की 5 अक्तूबर को रेवाड़ी में मतदान है तो उसने इसकी तैयारी शुरू कर दी। 4 अक्तूबर को ही वह अपने गांव गुर्जर माजरी पहुंच गई थीं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

