Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रजिस्ट्री इंतकाल और गिरदावरी कार्य ठप, भटक रहे लोग

शीतलहर में भी धरने पर डटे रहे पटवारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में सोमवार को धरने पर डटे पटवारी व प्रदीप चौधरी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 फरवरी (हप्र)

Advertisement

कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बीच 34वें दिन भी पटवारी और कानूनगो ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। दिनभर पटवारियों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और धरना दिया। हड़ताल के चलते रजिस्ट्री इंतकाल और गिरदावरी का कार्य ठप पड़ा है। पटवारियों ने कहा जब तक सरकार पे ग्रेड विसंगति दूर नहीं करती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

सोमवार को भी पटवारियों ने सुबह से लघु सचिवालय परिसर में धरना जारी रखा। प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार पटवारियों के बेइंसाफी कर रही है।

सरकार ने 1 जनवरी, 2016 से पे ग्रेड देने की घोषणा की थी, लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है। कानूनगो और पटवारियों से सरकार अन्याय कर रही है। जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती सभी पटवारी गिरदावरी का बहिष्कार जारी रखेंगे।

महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार अपना वादा पूरा करे, ताकि आमजन का काम सुचारु हो सके। पटवारी वर्कलोड के बाद भी दिन-रात काम कर रहे हैं। सरकार को पटवारियों की समस्या समझनी चाहिए और जल्द समाधान करना चाहिए। राजौद तहसील प्रधान बलविंदर सिंह ने कहा कि कोई भी पटवारी गिरदावरी का कार्य नहीं करेगा। इस मौके पर कानूनगो हेमंत शर्मा, रमेश कुमार, पूर्व प्रधान राजा राम, दलबीर सिंह, परवीन कुमार, कृष्ण कुमार, सन्नी देओल, मनदीप सिंह, देवी दयाल, राजेश एडवोकेट, जयकिशन अत्री, निर्मल सिंह, ढांड प्रधान मनीष मैहला व पवन कुमार मौजूद रहे।

Advertisement
×