Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चिकित्सा सुविधाओं को लेकर रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

सिविल अस्पताल में 10 बेड का ट्रॉमा सेंटर, 4 सीएचसी में ट्रॉमा फेसलिटी व ब्लड बैंक बनाने की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद की रेफर मुक्त संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए।  -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 14 मई (हप्र)

रेफर मुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम डीसी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ज्ञापन में फरीदाबाद में ए ग्रेड के ट्रॉमा सेंटर समेत सिविल अस्पताल की मुख्य समस्याएं को हल करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि मेंटेनेंस के अभाव में करोड़ों के उपकरण जैसे डिजिटल एक्स-रे मशीन, ऑक्सीजन प्लांट, एक्सिडेंटल एमरजेंसी वार्ड कंडम हो रहे हैं। मोर्चरी में 14 फ्रीजर हैं, जिसमें अधिकांश खराब रहते हैं। सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का कैडर तक नहीं हैं। गेस्ट्रो, नेफ्रो, स्पाइन, वेनॉलॉजिस्ट, यूरोलोजिस्ट व न्यूरोसैकेट्रिस्ट नहीं हैं। मोर्चरी को अपग्रेड करने की भी मांग की गई। जापन में कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक भी टीबी यूनिट नहीं है, जिसमे 24 घंटे डॉक्टर, ऑक्सीजन सुविधा व वेंटिलेटर मिले। अभी तक बजट सत्र में की गई घोषणाओं जैसे सिविल अस्पताल में 10 बेड का ट्रॉमा केयर सेंटर, 4 सीएचसी में ट्रॉमा फेसलिटी, ब्लड बैंक बनाना के अनुरूप कार्य शुरू नहीं हुए। ज्ञापन में सिविल अस्पताल फरीदाबाद में 200 बेड के मातृ एवं शिशु यूनिट की स्थापना करना आदि मांगें शामिल हैं।

रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा इन सभी मांगों को लेकर पिछले 163 दिनों से सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कमेटी का गठन किया जाए, जो अधिकारियों से डेली रिपोर्ट ले व योजनाओं के जमीन पर न उतरने में आनी वाली समस्याओं का निदान करे। प्रतिनिधिमंडल में गुलशन बग्गा, भारत भाटिया, उपकार सिंह, अनिल कुमार, राजेश अहलावत, एनपी सिंह, प्रीतपाल सिंह, रियाज खान, विकास कुशवाहा, अवधेश ओझा, वीरेन्द्र तंवर व प्रमोद भड़ाना शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
×