प्रदेश में ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए जल्द होगी भर्ती
चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार बहुत जल्द ग्रुप डी में भर्तियां करने जा रही है। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रदेश में एक तरफ जहां सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) के आयोजन की तैयारी की जा रही है वहीं विभिन्न विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा भी लिया जा रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी विभागाध्यक्षों को एक लेटर जारी कर कहा है कि वे ग्रुप-डी के खाली पदों की जानकारी अपडेट करें।
यह अपडेट ग्रुप-डी भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चयनित उम्मीदवारों को एडजस्ट करने के लिए मांगी है। पत्र में कहा गया है कि जिलावार और पदवार रिक्तियों की जानकारी एचकेसीएल द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड की जाए, ताकि बचे हुए चयनित उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्त किया जा सके। इससे पहले हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप-डी के 7500 से ज्यादा पदों की रिक्तियां भेजकर चयन सूची की सिफारिश करने के लिए पत्र भेजा हुआ है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप-डी के लगभग साढ़े सात हजार पदों पर भर्ती निकाली हैं। कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि ग्रुप-डी के कुल 7 हजार 596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इन पदों में से वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) वर्ग के लिए कुल 1,209 पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें 605 पद वंचित अनुसूचित जाति और 604 पद अन्य अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के स्कोर के आधार पर की जाएगी।