मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Record Hike in MSP रबी फसलों पर एमएसपी बढ़ोतरी, किसानों के लिए ‘बड़ी दिवाली सौगात’

केंद्रीय सरकार ने किया रिकॉर्ड एमएसपी इजाफा, हरियाणा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया किसानों और अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा कदम
Advertisement

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने केंद्र सरकार द्वारा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए इसे किसानों के लिए ‘दिवाली का तोहफा’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल किसानों की आय बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, घरेलू खपत और देश की अंतरराष्ट्रीय स्थिति को भी मजबूती देगा।

श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री, हरियाणा

राणा ने कहा कि हाल ही में अमेरिका द्वारा भारतीय कृषि निर्यात पर लगाए गए टैरिफ जैसे वैश्विक दबावों के बीच यह कदम बेहद जरूरी और समयानुकूल है। उनके अनुसार यह फैसला किसानों को बेहतर दाम दिलाने के साथ-साथ भारत की आत्मनिर्भरता को भी नई ताकत देगा।

Advertisement

कितनी बढ़ी फसलों की एमएसपी

राणा ने बताया कि इन दामों की गणना में बीज, खाद, श्रम, परिवारजन की मेहनत और परिवहन सभी खर्च शामिल किए गए हैं। इसके बाद भी किसानों को उचित लाभ सुनिश्चित होगा।

किसानों और गांवों को मिलेगा आर्थिक बल

कृषि मंत्री ने कहा कि यह केवल दामों की बढ़ोतरी नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के लिए वित्तीय प्रोत्साहन है। इससे किसान अपने परिवार, बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और छोटे कारोबारों पर अधिक खर्च कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ने का सीधा असर गांवों में निवेश, नई तकनीक में नवाचार और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर पड़ेगा।

पल्सेस में आत्मनिर्भर भारत का मिशन

केंद्र सरकार ने साथ ही दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए 11,440 करोड़ रुपये का ‘मिशन आत्मनिर्भरता इन पल्सेस’ भी शुरू किया है। 2025-26 से 2030-31 तक चलने वाले इस मिशन का लक्ष्य 2030-31 तक दाल उत्पादन को 350 लाख टन तक पहुंचाना, क्षेत्रफल को 310 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाना और 1,000 नई प्रोसेसिंग यूनिट लगाना है।

हरियाणा का रोल मॉडल बनता कृषि मॉडल

राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सभी 24 प्रमुख फसलों की खरीद एमएसपी पर सुनिश्चित कर रहा है। साथ ही प्रिसिजन फार्मिंग, ड्रोन और एआई आधारित सलाह से किसान आधुनिक खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ और ‘स्वच्छ भारत’ के सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

‘दिवाली का बड़ा तोहफा’

राणा ने एमएसपी बढ़ोतरी को किसानों के लिए ‘भव्य दिवाली उपहार’ बताया। उन्होंने कहा कि इस बार रोशनी का त्योहार किसानों की समृद्धि और आत्मनिर्भरता का उत्सव भी बनेगा। यह उदाहरण है कि अच्छी नीतियां कैसे किसानों, अर्थव्यवस्था और पूरे राष्ट्र के लिए वरदान साबित हो सकती हैं।

Advertisement
Tags :
farmersHaryana agricultureMinimum Support PriceMSP hikePulses MissionRabi CropsRural economyआत्मनिर्भर भारतएमएसपी बढ़ोतरीकिसानकृषि नीतिदिवाली सौगातरबी फसलहरियाणा कृषि मंत्री
Show comments