सरकारी स्कूल की हकीकत : जींद में बच्चों के लिए न बेंच, न क्लासरूम, गुस्साए अभिभावकों ने लगाया स्कूल गेट पर ताला
Jind Education Crisis जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बैठने की जगह तक नहीं है। यही वजह रही कि मंगलवार को अभिभावकों ने नाराज़ होकर स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। करीब 20 मिनट तक बच्चे बारिश में भीगते हुए बाहर खड़े रहे और पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी।
इस स्कूल में पहली से पांचवीं तक 131 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि उनके लिए केवल दो कमरे और एक बरामदा उपलब्ध है। अभिभावकों का कहना है कि इतनी कम जगह में बच्चों का पढ़ना मुश्किल है और विभाग को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।
अभिभावकों का गुस्सा
अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को छत और कक्षाएं न मिलना चिंता की बात है। एक अभिभावक ने कहा कि बच्चे फर्श पर बैठते हैं और बरसात के दिनों में तो बाहर खड़े रहने को मजबूर हो जाते हैं। आखिर हम उन्हें किस भरोसे यहां भेजें?
विभाग का जवाब
मामले की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) राजपाल देशवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों को समझाकर गेट खुलवाया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही अतिरिक्त जगह की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि स्कूल में जगह की कमी है, लेकिन कहा कि अभिभावकों की कुछ गलतफहमियां भी थीं। फिलहाल स्कूल में कक्षाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।